Important Questions about Economics
(1) नीति आयोग की स्थापना कब की गई ?
(१) 1जनवरी,2015 (२) 1दिसम्बर,2015
(३) 15जनवरी,2015 (३) 2अक्टूबर,2015
(2) राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का है?
(१) प्राथमिक क्षेत्र का (२) द्वितीयक क्षेत्र का
(३) तृतीयक क्षेत्र का (४) कोई नहीं
(3) आठवी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कब से कब तक था -
(१)1अप्रैल 1980 से 31मार्च 1985
(२)1अप्रैल 1997 से 31मार्च 2002
(३)1अप्रैल 1992 से 31मार्च 1997
(4)1अप्रैल 1985 से 31 मार्च 1990
(4) राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन कब प्रारंभ किया गया था
(१) 2014 (२) 2015
(३) 2016 (४) 2017
(5) घरेलू अर्थव्यवस्था के विश्व अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण की प्रक्रिया क्या कहलाती हैं?
(१) उदारीकरण (२) वैश्वीकरण
(३) निजी करण । (४) इनमें से कोई नहीं
(6) भारत में गरीबी का अनुमान सर्वप्रथम किसने लगाया?
(१) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी (२) दादाभाई नैरोजी
(३) सोमनाथ चटर्जी ।। (४) भीमराव अंबेडकर
(7) गरीबी के आंकड़ों का संकलन कौन करता हैं?
(१) lMF (२) NSSO
(३ ) विश्व बैंक (४) UNA
(8) ग्रामपंचायत में सूचना अधिकारी होता हैं?
(१) सचिव (२) विकास अधिकारी
(३) मुख्य कार्यकारी अधिकारी (४) अधिशाषी अधिकारी
(9) सूचना का अधिकार अधिनियम कब पूरे देश मे लागू हुआ?
(1) 15 जून 2005 (२) 13 अक्टूबर 2005
(३) 1 जनवरी 2005 (४) 2 अक्टूबर 2005
(10) उपभोक्ता सरक्षंण अधिनियम 1986 कब पारित हुआ-
(१) 15 जनवरी (२) 24 अक्टूबर
(३) 2 अक्टूबर (४) 2 दिसंबर
(11) विमुद्रीकरण की घोषणा कब की गई?
(१) 8 नवंबर 2016 (2) 9 नवंबर 2015
(३) 8 नवम्बर 2015 (४) 9 नवंबर 2017
(12) प्रति व्यक्ति आय में भारत का कौनसा रहा ?
(१) 168 वां (२) 170 वां
(३) 169 वां (३) 171 वां
(13) कौनसे मद स्थाई पूंजी में सम्मिलित नही है?
(१) मशीने। (२) कच्चा माल
(३) भवन ।। (४) औजार
(14) ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश जनसख्या किस क्षेत्र में कार्यरत हैं ?
(१) प्राथमिक क्षेत्र (२) द्वितीयक क्षेत्र
(३) तृतीयक क्षेत्र । । (४) इनमें से कोई नहीं
(15) मानव पूँजी निर्माण हेतु निम्न में से किसमें निवेश किया जाना चाहिए?
(१) शिक्षा। (२) प्रशिक्षण
(३) स्वास्थ्य सेवाओं में (४) उपरोक्त सभी मे
nice job
ReplyDelete