Rajasthan Police Model Paper - VIII
दोस्तों राजस्थान पुलिस का ये VIII Model पेपर हम आप तह पंहुचा रहे है , बहुत से लोगो के Comment हमने देखे है , उनका ये मानना है की ये model Paper राजस्थान पुलिस की तैयारी करने में बहुत उपयोगी साबित हो रहे है बने रहिये हमारे साथ और Rajasthan Police के Model Paper पढ़ते रहिये दोस्तों आप निचे दिए गए लिंक के द्वारा और भी ज्यादा मॉडल पेपर पढ़ सकते है |
>>सभी प्रश्नो की उत्तर माला निचे दी गई है जिससे आप प्रश्नो का मिलान आसानी से कर सकते है <<
(A) डूंगरपुर और भीलवाड़ा
(B) बीकानेर और पाली
(C) बीकानेर और बाड़मेर
(D) बाड़मेर और नागौर
02. जोधपुर के निकट ओसिया में स्थित मंदिर समूह किस राजवंश की देन है ?
(A) राठौड़ (B) प्रतिहार
(C) गुहिल (D) चौहान
03. राजस्थान के नवगठित 33 वे जिले प्रतापगढ़ का गठन किन _किन जिलों के क्षेत्रों को मिलाकर किया गया है ?
(A) डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़,उदयपुर ,बांसवाड़ा
(B) बांसवाड़ा , उदयपुर,चित्तौडग़ढ़
(C) चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा
(D) उदयपुर,चित्तौडग़ढ़,डूंगरपुर
04. वैशाख शुक्ल तृतीय और श्रावण कृष्ण पंचमी को कौन से त्योहार पड़ते है ?
(A) बड़ी तीज और ऋषि पंचमी
(B) आखा तीज और नागपंचमी
(C) छोटी तीज और बसंत पंचमी
(D) गणगौर और रक्षाबंधन
05. राजस्थान का सर्वादिक वन क्षेत्र वाला जिला कोनसा है ?
(A) कोटा (B) सवाई माधोपुर
(C) डूंगरपुर (D) उदयपुर
06. निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभय्ता के अवशेष पाये गये है ?
(A) कांतली (B) लूणी
(C) चम्बल (D) बनास
07. राजस्थान के लोक वाद्य यंत्रो के विषय में कोनसा कथन सही नही है ?
(A) भपंग एवं रावण हथा दोनों तंत वाद्य यन्त्र है ?
(B) अलगोजा एवं मोहरचंग दोनों फूंक वाद्य यन्त्र है ?
(C) ढोलक नौबत ,नगाड़ा एवं चंग ,थांप वाद्य यन्त्र है ?
(D) फूंक वाद्य यन्त्र एवं कारण को मांगलिक अवशर पर नही बजाये जाते है ?
08. निम्न में से कोनसा राजस्थान के लोक देवता नही है ?
(A) गोगाजी (B) पाबूजी
(C) रामदेवजी (D) नामदेवजी
09. शिलप शास्त्री मंडन द्वारा रचित ग्रन्थ रूप मंडन का संबंद किस विषय से है ?
(A) राजप्रसाद (B) मूर्तिकला
(C) वास्तुकला (D) चित्रकला
10. अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है ?
(A) भाण्डी (B)बेड़च
(C) साबी (D) कांकनी
11. ऊंट की खाल पर चित्रांकन किस कला शैलीकी विशषेता है ?
(A) मेवाड़ शैली (B) मारवाड़ी शैली
(C) किशनगढ़ शैली (D) बीकानेर शैली
12. भारत में टंगस्टन की एकमा त्र खान कहाँ पर स्थित है ?
(A) शाहपुरा (B) डेगाना
(C) मांडलगढ़ (D)चौपासनी
13. पुरा उत्खनन सथल बागौर एवं नाडोल क्रमश किन जिलों में स्थित है ?
(A) पाली एवं जालोर
(B) बीकानेर एवं पाली
(C) भीलवाड़ा एवं पाली
(D)अलवर एवं भीलवाड़ा
14. निम्न में से कोनसा योग्म सही सुमेलित है ?
(A) मुकुंदरा हिल्स _माउंट आबू
(B) सरिस्का _सवाई माधोपुर
(C) रणथम्भौर _करोली
(D)केवलादेव _भरतपुर
15. थार मरुस्थल का विस्तार किन राज्यों तक है ?
(A) राजस्थान
(B) राजस्थान ,पंजाब ,गुजरात ,हरियाणा
(C) राजस्थान ,पंजाब
(D)राजस्थान ,पंजाब ,मध्य्प्रदेश
16. बेराठ में जो पुरातातविक अवशैष मिले है वे किस काल से सम्बंदित है ?
(A) मौर्यकाल (B) गुप्तकाल
(C) मध्यकाल (D)उतर _गुप्त काल
17. राजस्थान की स्थलिये सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है ?
(A) 4 (B) 6
(C) 7 (D) 5
18. बीकानेर में प्रवाहित होने वाली नदी कोनसी है ?
(A) घघर (B) कांतली
(C) खारी (D) कोई नही
19. राजस्थान के राज्य पक्षी ' राज्य वृक्ष' एवं राज्य पशु का सही सुमेलित समहू कोनसा है ?
(A) गोडावण _खेजड़ी _ऊंट
(B) मोर _खेजड़ी _ऊंट
(C) कबूतर _बबूल _चिंकारा
(D)गोडावण _खेजड़ी _चिंकारा
20. राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पॉवर स्टैशन कहाँ पर स्थित है ?
(A) धौलपुर (B) सीकर
(C) भीलवाड़ा (D)नागौर
सभी प्रश्नों की उत्तरमाला :
(01 - C) , (02 - B) , (03 - B) , (04 - B) , (05 - D) ,
(06 - A) , (07 - D) , (08 - D) , (09 - B) , (10 - A) ,
(11 - D) , (12 - B) , (13 - C) , (14 - D) , (15 - B) ,
(16 - A) , (17 - A) , (18 - D) , (19 - D) , (20 - A) ,
No comments:
Post a Comment