Rajasthan Police Model Paper - IX
Rajasthan Police Model Paper - IX में हम आप को बताएँगे की कौन कौन से Question Rajasthan Police में आ सकते है | दोस्तों इन Notes का निर्माण बहुत ही सोच समझकर किया गया है जिससे आपको Rajasthan Police की तैयारी में आसानी हो | Rajasthan Police model Paper हम आप को प्रति दिन देते है जिस कारण से आप की Rajasthan Police की तैयारी रूटीन में रहेगी |
Rajasthan Police Model Paper - IX के उत्तर आपको निचे दिए गए है |
01. जयपुर को गुलाबी रंग निम्र द्वारा दिया गया ?
(A ) महाराजा ईस्वरी सिंह
(B) महाराजा माधोसिंह प्रथम
(B) महाराजा माधोसिंह प्रथम
(C) महाराजा सवाई रामसिंह II
(D) सवाई जयसिंह
(D) सवाई जयसिंह
02. निम्र पंक्ति किसके लिये प्रसिद्ध है ?
'' चुंडावत मांगे सेनानी , सर काट दे दियो छत्राणी ''
(A) सलह कंवर (B) आनंद कंवर
(C) रूप कंवर (D) विजय कंवर
03. महाराणा प्रताप की जन्मसथली है ?
(A) चित्तोड़ (B) उदयपुर
(C) हल्दीघाटी (D)कुम्भलगढ़
04. बोहरा समाज का उर्स कहाँ भरता है ?
(A) बाड़मेर (B) अजमेर
(C) गलियाकोट (D) उदयपुर
05. राजस्थान में पंचा यत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है ?
(A) जिला प्रमुख (B) उप प्रधान
(C) जिला कलैक्टर (D) संभागीय आयुक्त
06. बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू _भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) कांठल (B) भाकर
(C) गिरवा (D) मेवल
07. मावठ क्या है ?
(A) राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्रो में पैदा होने वाली वनस्पति
(B) राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
(B) राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
(C) सूखाग्रस्त क्षेत्रो में पशुओं के लिये उगाया जाने वाला चारा
(D) रेगिस्तानी में चलने वाली गर्म लू
(D) रेगिस्तानी में चलने वाली गर्म लू
08. निम्र में से कोनसी खारे पानी की झील नही है ?
(A) सांभर (जयपुर )
(B) पचपदरा (बाड़मेर )
(B) पचपदरा (बाड़मेर )
(C) कायलाना (जोधपुर )
(D) लुण कसर (बीकानेर )
(D) लुण कसर (बीकानेर )
09. रेगिस्तान का कल्पवृक्ष है ?
(A) बबूल (B) फोग
(C) रोहिड़ा (D) खेजड़ी
10. बजेडा किसे कहते है ?
(A) धान की फसल
(B) एक वि शी स्ट प्रकार की रस्म
(B) एक वि शी स्ट प्रकार की रस्म
(C) पान का खेत
(D) विवाह की एक रस्म
(D) विवाह की एक रस्म
11. राजस्थान में दुलारी योजना का संबंद है ?
(A) अनुसूचित जाती की बालिकाओं के कल्याण से
(B) किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने से
(B) किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने से
(C) ग्रामीण छात्राओं को स्कूल जाने हेतु निशुल्क बस यात्रा से
(D) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त सभी
12. तेजाजी का मेला कहाँ आयोजित होता है ?
(A) मेड़ता सिटी (नागौर )
(B) परबतसर (नागौर )
(B) परबतसर (नागौर )
(C) देशनोक (बीकानेर )
(D) गोगामेड़ी (गंगानगर )
(D) गोगामेड़ी (गंगानगर )
13. गोरबंद आभूषण है ?
(A) राजस्थानी महिलाओ द्वारा गले में पहनने का
(B) राजस्थानी महिलाओं द्वारा विवाह के समय पहननें वाला विशेष आभूषण
(B) राजस्थानी महिलाओं द्वारा विवाह के समय पहननें वाला विशेष आभूषण
(C) ऊंट के गले का
(D) महिलाओं के हाथ में पहनने का बाजूबन्द
(D) महिलाओं के हाथ में पहनने का बाजूबन्द
14. मोरनी _मोड़ना किस जनजाति से सम्बंदित है ?
(A) भील (B) मीणा
(C) गरासिया (D) सहरिया
15. फाईरे _फ़ारे किस जनजाति का रणघोष है ?
(A) भील (B) मीणा
(C) गरासिया (D) सहरिया
16. तिरिया,तेल ,हमहिर हठ चढ़े ना दूजी बार '_यह किस दुर्ग के शासक से सम्बंदित है ?
(A) रणथम्भोर (B) मेहरानगढ़
(C) चितोडगढ़ (D) आमेर
17. भीलो का प्रसिद्ध लोक गीत जिसे स्त्री _पुरुष साथ मिलकर गाते है ?
(A) सुंवलिया (B) झोरावा
(C) सुपणा (D) हमसीढों
18. राजस्थान राज्य अभीलेखागार कहाँ स्थित है ?
(A) बीकानेर (B) जयपुर
(C) जोधपुर (D) उदयपुर
19. चितोडगढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ से मदद मांगी थी ?
(A) रानी करणावती (B) रानी पद्मनी
(C) रानी पर्मलदेवी (D) रानी कुम्भलदेवी
20. रेगिस्तान का जलमहल किसे कहाँ जाता है ?
(A) सरडा रानी की बावड़ी
(B) बाटाडु का कुआ , बाड़मेर
(B) बाटाडु का कुआ , बाड़मेर
(C) रानी जी की बावड़ी
(D) महिला बाग झालरा , जोधपुर
(D) महिला बाग झालरा , जोधपुर
सभी प्रश्नों की उत्तरमाला :
(01 - C) , (02 - A) , (03 - D) , (04 - C) , (05 - A) ,
(06 - D) , (07 - B) , (08 - C) , (09 - D) , (10 - C) ,
(11 - B) , (12 - B) , (13 - C) , (14 - B) , (15 - A) ,
(16 - A) , (17 - D) , (18 - A) , (19 - A) , (20 - B) ,
No comments:
Post a Comment