राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 - 21 मॉडल पेपर
दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूँ की राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 - 21में किस तरह के प्रश्न आने वाले है |
01. भारत का राष्ट्रीय खेल है |
(A) हॉंकी (B) क्रिकेट
(C) कबड्डी (D) टेनिस
02. राजस्थान में लोकसभा सदस्यों की संख्या है |
(A) 20 (B) 25
(C) 30 (D) 40
03. बागड़ी बोली किस जिले में बोली जाती है |
(A) उदयपुर में (B)भीलवाड़ा में
(C) बीकानेर में (D) डूंगरपुर में
04. हम्मीर रासो किस भाषा का ग्रन्थ है |
(A) डिंगल (B) पिंगल
(C) हिंदी (D) संस्कृत
05. मेवाड़ प्रजामण्डल के संस्थापक थे |
(A) बलवंत सिंह मेहता (B) भूरेलाल बया
(C) माणिक्यलाल वर्मा (D) लाल राजपथ राय
06. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है |
(A) तोता (B) मोर
(C) गोडावण (D) शतुरमुर्ग
07. राजस्थान का सबसे पहला साक्षर जिला कौनसा है |
(A) बांसवाड़ा (B) अजमेर
(C) कोटा (D) नागौर
08. भारत में सर्वाधिक जिप्सम किस क्षेत्र में पायी जाती है |
(A) नागौर (B) जोधपुर
(C) जमशेदपुर (D) पटना
09. राजस्थान का जलप्रपात है |
(A) जोगप्रताप (B) दिवसमुदम
(C) धुआधार (D) मेनाल
10. अजमेर तारागढ़ किला किस शासक ने बनवाया ?
(A) अर्णोराज (B) पृथ्वीराज
(C) अजयराज (D) विग्रहराज
11. छापी सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है |
(A) झालावाड़ (B) अजमेर
(C) कोटा (D) जयपुर
12. राजस्थान को दो भागो में बाँटने वाली समवर्षा रेखा है |
(A) 25 सेमी की (B) 50 सेमी की
(C) 125 सेमी की (D) 150 सेमी की
13. राजस्थान में सफ़ेद सीमेंट का कारखाना है |
(A) लाखेरी में (B) फुलेरा में
(C) गोटन में (D) कुचामन में
14. होहोबा क्या है ?
(A) पौधा (B) फल
(C) रोग (D) स्थान का नाम
15. राष्ट्रीय बॉयोगैस विकाश परियोजना किशा वर्ष शुरू की गई ?
(A) 1992-1993 (B) 1986-1987
(C) 1978-1979 (D) 1980-1981
16. राजस्थान में केंद्र सरकार की मदद से भेड़ ऊन संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है |
(A) फतेहपुर (B) सूरतगढ़
(C) अविकानगर (D) जोधपुर
17. राजस्थान की प्रथम चीनी उत्पादन मिल कहाँ स्थापित की गई ?
(A) कोटा (B) जयपुर
(C) भोपालसागर (D) केशोरायपाटन
18. खेतड़ी झुंझुनू किस धातु के लिए प्रसिद्ध है |
(A) तांबा (B) सोना
(C) चांदी (D) लोहा
19. गोगामेड़ी का संबंद किस लोकदेवता से है |
(A) हड़बूजी (B) पाबूजी
(C) देवजी (D) गोगाजी
20. राजस्थान का अंतर्राष्टीय सीमा पर स्थित है |
(A) जालोर (B) बीकानेर
(C) डूंगरपुर (D) भरतपुर
sir rajasthan police ki bharti kab hone wali hai
ReplyDeletebharti start ho to batana
ReplyDelete