Rajasthan Police Model Paper - VI
Rajasthan Police Bharti 2019-20 के अलग अलग कोचिंग क्लासेज के Model Paper आने स्टार्ट हो गए है, जिनसे Rajasthan Police भर्ती में फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को Exam में आसानी मिलेगी | कोचिंग क्लासेज वालो के द्वारा ये Model Paper बहुत ही बारीकी से जाँच करके बनाये जाते है, ज्यादातर ये Model Paper IAS , RAS लेवल के अधिकारीयों द्वारा लिखे जाते है | जो टोपर लेवल के अधिकारी होते है वो उम्मीदवारों जो और ज्यादा इंटलीजेंट बनाये रखने के लिए Model Paper लिखते रहते है | Model Paper पढ़ने से उम्मीदवार को बोद्धिक समता बढ़ती है |
निचे कुछ Question दिए गए है जिसे आप पढ़कर अपना स्टार Check कर सकते है सभी Question's के Answer सबसे निचे दिए हुआ है, अगर आपको लगे की Question , Answer में कुछ गलती है तो Comment Box में जाकर जरूर बताये |
(RAJASTHAN POLICE के और भी MODEL PAPER देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते है | )
01. वीर विनोद पुस्तक के रचयिता कौन थे ?
(A) सूर्यमल मिश्रण (B) श्यामलदास
(C) गोविन्द दान देथा (D) कन्यालाल सेठिया
02. राणा पुंजा किस राजा का सेनापति था ?
(A) राणा सांगा (B) राणा कुंम्बा
(C) राणा प्रताप (D) पृत्वीराज चौहान
03. कर्षयंमर्ग किस अभ्यारणय में पाये जाते है ?
(A) सीतामाता (B) रणथम्भोर
(C) तालछापर (D) सरीसका
04. निम्न में से कौनसा युगम सही सुमेलित नही है ?
(A) मेहंदी_सोजत (B) लसुन_बारा
(C) इसबगोल _जालोर (D) कीनू _बूंदी
05. कांटल के गंगा और कामधेनु के नाम से प्रसिद्ध नदियों के लिए सही सुमेलित योग्म कोनसा है ?
(A) बनास और काली सिंध
(B) लूणी और परवन
(B) लूणी और परवन
(C) जोजरी और बाण गंगा
(D) माहि और चम्बल
(D) माहि और चम्बल
06. नाथदवरा में श्री नाथ जी के मूरति को कीसने प्रतीस्थित कराया था ?
(A) महाराणा राजसिंह (B) महाराणा प्रताप
(C) महाराणा सांगा (D) महाराणा कुम्भा
07. 30 मार्च 1949 को स्थापित वरद राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री (B) गोकुल भाई भट
(C) हीरालाल शास्त्री (D) मथुरादास माथुर
08. निम्न में से किस जिले से चम्बल नदी नही गुजरती है ?
(A) चित्तौड़गढ़ (B) कोटा
(C) झालावाड़ (D) धोलपुर
09. महर्षि दयानन्द का सवर्गवास निम्न में से किस स्थान पर हुआ था ?
(A) जयपुर (B) अलवर
(C) अजमेर (D) जोधपुर
10. निम्न से किसने माऊंट आबू के राजस्थान में विलय में महतपूर्ण योगदान दिया ?
(A) हीरालाल शास्त्री (B) सिवधराज ढढा
(C) गोकुल भाई भट (D) विश्वमोहन भट्ट
11. राजस्थान का जलियावाला भाग के नाम से प्रसिद्ध स्थान मानगढ़ धाम किस जिले में स्थित है ?
(A) उदयपुर (B) बासवाड़ा
(C) बीकानेर (D) जोधपुर
12. दक्षणी राजस्थान की जनजाति में भड़ल्या का क्या अर्थ है ?
(A) दो पक्षों के मध्य विवाह सम्बंद में मध्यस्थता करने वाला
(B) भोपा जी से आशीर्वाद लेने की प्रथा
(C)विवाह के अवसर पर पहना जाने वाला आभूषण
(D) पुत्र जनम के अवसर पर मनाया जाने वाला उत्सव
13. सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित वेधशालाएँ (जंतर मंतर ) निम्न में से किस शहर में नहीं है ?
(A) दिल्ली (B) मथुरा
(C) उज्जैन (D) भोपाल
14. निम्न में से कौन टोंक मुस्लिम रियासत का संस्थापक था ?
(A) अमीर खां पिंडारी
(B) गुलाब खां कायमखानी
(C) नवाब मोहम्मद शाह
(D) हसन खां मेवाती
15. निम्न में से सास्त्रीय नर्त्य की उत्पति का सम्बन्द राजस्थान से है ?
(A) कथकलि (B) कुचपुड़ी
(C) कत्थक (D) भरतनाट्यम
16. भील _गरासिया जनजाति में धापा का क्या अर्थ है ?
(A) कन्या पक्ष दवारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धन राशि लेना
(B) वर पक्ष दवारा कन्या पक्ष से भोज एवं धन राशि लेना
(C) दोनो पक्षो दवारा मिलकर विवाह का खर्च वहन करना
(D)कन्या पक्ष दवारा पुत्र जन्म पर आयोजित होने वाले उत्सव का खर्च वहन करना
17. राजपुताना' नाम का प्रयोग सर्वप्रथम कब और किसने किया था |
(A)1800 ई जॉर्ज थॉमस
(B) 1890ई विलयम बेंटल
(C) 1922ई सर जॉन
(D) 1902 ई लार्ड कर्जन
18. निम्न में से कोनसा योग्म सही सुमेलित नही होता है ?
(A) सज्जनगढ़ _उदयपुर
(B) नाहारगढ _अजमेर
(C) मेहरानगढ़ _जोधपुर
(D) लोहागढ़ _भरतपुर
19. राजस्थान में सिथकाल में होने वाली वर्षा (मावट ) किन कारणों से होती है ?
(A) दक्षणी _पस्च्मी मानसूनी हवाहो के कारण
(B) पस्च्मि विशुबो के कारण
(C) पछूहा हवाहो के कारण
(D) हिमालय से टकराकर वापस लौटती मानसूनी हवाया
20. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) जयपुर (B) अजमेर
(C) अलवर (D) सीकर
(A) महाराणा राजसिंह (B) महाराणा प्रताप
(C) महाराणा सांगा (D) महाराणा कुम्भा
07. 30 मार्च 1949 को स्थापित वरद राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री (B) गोकुल भाई भट
(C) हीरालाल शास्त्री (D) मथुरादास माथुर
08. निम्न में से किस जिले से चम्बल नदी नही गुजरती है ?
(A) चित्तौड़गढ़ (B) कोटा
(C) झालावाड़ (D) धोलपुर
09. महर्षि दयानन्द का सवर्गवास निम्न में से किस स्थान पर हुआ था ?
(A) जयपुर (B) अलवर
(C) अजमेर (D) जोधपुर
10. निम्न से किसने माऊंट आबू के राजस्थान में विलय में महतपूर्ण योगदान दिया ?
(A) हीरालाल शास्त्री (B) सिवधराज ढढा
(C) गोकुल भाई भट (D) विश्वमोहन भट्ट
11. राजस्थान का जलियावाला भाग के नाम से प्रसिद्ध स्थान मानगढ़ धाम किस जिले में स्थित है ?
(A) उदयपुर (B) बासवाड़ा
(C) बीकानेर (D) जोधपुर
12. दक्षणी राजस्थान की जनजाति में भड़ल्या का क्या अर्थ है ?
(A) दो पक्षों के मध्य विवाह सम्बंद में मध्यस्थता करने वाला
(B) भोपा जी से आशीर्वाद लेने की प्रथा
(C)विवाह के अवसर पर पहना जाने वाला आभूषण
(D) पुत्र जनम के अवसर पर मनाया जाने वाला उत्सव
13. सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित वेधशालाएँ (जंतर मंतर ) निम्न में से किस शहर में नहीं है ?
(A) दिल्ली (B) मथुरा
(C) उज्जैन (D) भोपाल
14. निम्न में से कौन टोंक मुस्लिम रियासत का संस्थापक था ?
(A) अमीर खां पिंडारी
(B) गुलाब खां कायमखानी
(C) नवाब मोहम्मद शाह
(D) हसन खां मेवाती
15. निम्न में से सास्त्रीय नर्त्य की उत्पति का सम्बन्द राजस्थान से है ?
(A) कथकलि (B) कुचपुड़ी
(C) कत्थक (D) भरतनाट्यम
16. भील _गरासिया जनजाति में धापा का क्या अर्थ है ?
(A) कन्या पक्ष दवारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धन राशि लेना
(B) वर पक्ष दवारा कन्या पक्ष से भोज एवं धन राशि लेना
(C) दोनो पक्षो दवारा मिलकर विवाह का खर्च वहन करना
(D)कन्या पक्ष दवारा पुत्र जन्म पर आयोजित होने वाले उत्सव का खर्च वहन करना
17. राजपुताना' नाम का प्रयोग सर्वप्रथम कब और किसने किया था |
(A)1800 ई जॉर्ज थॉमस
(B) 1890ई विलयम बेंटल
(C) 1922ई सर जॉन
(D) 1902 ई लार्ड कर्जन
18. निम्न में से कोनसा योग्म सही सुमेलित नही होता है ?
(A) सज्जनगढ़ _उदयपुर
(B) नाहारगढ _अजमेर
(C) मेहरानगढ़ _जोधपुर
(D) लोहागढ़ _भरतपुर
19. राजस्थान में सिथकाल में होने वाली वर्षा (मावट ) किन कारणों से होती है ?
(A) दक्षणी _पस्च्मी मानसूनी हवाहो के कारण
(B) पस्च्मि विशुबो के कारण
(C) पछूहा हवाहो के कारण
(D) हिमालय से टकराकर वापस लौटती मानसूनी हवाया
20. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) जयपुर (B) अजमेर
(C) अलवर (D) सीकर
सभी प्रश्नों की उत्तरमाला :
(01 - B) , (02 - C) , (03 - C) , (04 - D) , (05 - D) ,
(06 - A) , (07 - C) , (08 - C) , (09 - C) , (10 - C) ,
(11 - B) , (12 - A) , (13 - D) , (14 - A) , (15 - C) ,
(16 - A) , (17 - A) , (18 - B) , (19 - B) , (20 - C) ,
No comments:
Post a Comment