IMPORTANT QUESTIONS OF EDUCATIONAL MANAGEMENT PART 11
(1) RMSA अभियान में किस आयु वर्ग के बच्चे शामिल हैं -
(१) 14 - 18 वर्ष (२) 6 -14 वर्ष
(३) 15 - 20 वर्ष (४) 20 -35 वर्ष । (१)
(2) सर्वशिक्षा अभियान को मंजूरी मिली --
(१) नवम्बर -2000 (२) दिसम्बर -2001
(३) जनवरी -2002 (४) अगस्त - 1999
(3) किस वर्ष तक शत प्रतिशत ठहराव का लक्ष्य निर्धारण किया गया है ?
(१) 2025 (२) 2030
(३) 2015 (४) 2020 (४)
(4) मदरसा बोर्ड का मुख्यालय स्थित है --
(१) अजमेर (२) कोटा
(३) टोंक ।। (४) जयपुर। (४)
(5) C. T. E. की स्थापना कब हुई --
(१)1987-88 (२) 1989-90
(३) 1988-89 (४) 1986-87 (१)
(6) शाला मानचित्रण की शुरुआत कब हुई ?
(१) 1963 (२) 1972
(3) 1953 (4) 1961 (१)
(7) भारत में लोक जुम्बिश परियोजना किस राष्ट्र के सहयोग से प्रारंभ हुई ?
(१) अमेरिका । । (२) ब्रिटेन
(३) फ्रांस (४) स्वीडन ।। (४)
(8) देश मे बालिका शिक्षा फाउंडेशन की स्थापना कब की गई ?
(१) 30 मार्च,1993 (२) 30 मार्च,1994
(३) 30 मार्च,1995 (४) 30 मार्च,1996 (३)
(9) बालिकाओं के लिए गार्गी पुरस्कार योजना कब प्रारम्भ की गई?
(१) 1997 (२) 1998
(३) 1999 (४) 2000 (२)
(10) डाइट में कितने प्रभाग हैं?
(१) 9 (२) 8
(३) 10 (४) 12 (२)
(11) राजस्थान में रमसा की शुरूआत कब हुई?
(१) 3 सितम्बर,2007 (२) 3 सितम्बर,2009
(३) 8 मार्च , 2007 (४) 8 मार्च, 2009 (२)
(12) हरिकोटा प्रक्षेपण स्थल स्थित हैं --
(१) आंधप्रदेश । (२) उत्तरप्रदेश
(३) महाराष्ट्र (४) बिहार । (१)
(13) शिक्षा विभाग, राजस्थान की अधिकृत वेबसाइट है --
(१) भारत शिक्षा। (२) बीकानेर शिक्षा
(३) सरकार शिक्षा। (४) राज शिक्षा ।। (४)
(14) ज्ञानवाणी पर प्रसारित कार्यक्रमो की भाषा है --
(१) अंग्रेजी। (२) क्षेत्रीय भाषा
(३) हिंदी । (४) उक्त सभी ।। (४)
(15) प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा सम्मिलित हैं -
(१) 1 से 5 (२) 3 से 5
(३) 1 से 8 (४) 3 से 8 (३)
No comments:
Post a Comment