IMPORTANT QUESTIONS OF EDUCATIONAL MANAGEMENT
(१) एन. यू.ई.पी.ए. (NUEPA) मुख्य रूप से केन्द्रित हैं ।
(१) शैक्षिक पर्यवेक्षण (२) शैक्षिक संगठन
(३) शैक्षिक योजना । । (४) शैक्षिक मूल्यांकन (३)
(2) सैनिक स्कूल, चितोडगढ़ स्थापित किया --
(१) 15 अगस्त,1950 (२) 7 अगस्त,1961
(३) 10 अक्टूबर,1953 (४) 21 फरवरी,1948 (२)
(3) शाला प्रबंधन समिति की मासिक बैठक होती हैं --
(१) द्वितीय शनिवार को (२) चौथे शनिवार को
(३) पूर्णिमा को । (४) अमावस्या को । । । (४)
(4) शिक्षा का अधिकार अधिनियम,2009 में अध्यापकों के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह वर्णित हैं --
(१) 35 घंटे । । (२) 40 घण्टे
(३( 45 घंटे (४) 45 शिक्षण एवं तैयारी घंटे। (४)
(5) कौनसा युग्म सही नही है --
(१) ई.गवर्नमेंट-प्रक्रिया (२) ई.गवर्नेन्स-भागीदारी
(३) ई.गवर्नेन्स-परिणाम (४) ई.गवर्नमेंट-निर्णय (४)
(6) सर्व शिक्षा अभियान कब शुरू हुआ ?
(१) 2009 (२) 2001
(३) 2008 (४) 2004 (२)
(7) बुनियादी शिक्षा का विचार प्रतिपादित किया है--
(१) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (२) डॉ. जाकिर हुसैन
(३) महात्मा गांधी (४) रविंद्रनाथ टैगोर (३)
(8) प्रबंधन का ह्रदय कहते है --
(१) अभिप्रेरणा को । । (२) निर्णयन को
(३) सम्प्रेषण को । । (४) नवाचार को (१)
(9) शैक्षिक प्रबंधन में'POCCC' सूत्र के जनक --
(१) हैनरी फैयोल (२) पिफनर
(३) लूथर गुलिक। (४) जे.बी.सीयर्स (१)
(10) शैक्षिक प्रबंधन में नियोजन के जनक हैं --
(१) एन. एन. मुखर्जी। (२) मेयर
(३) लूथर गुलिक (४) गांधी जी (३)
(11) राज्य पाठ्य पुस्तक मण्डल स्थित हैं --
(१) अजमेर । । (२) जोधपुर
(३) जयपुर ।। (४) कोटा। (३)
(12) शिक्षण प्रशिक्षण' की अभिशंषा करने वाली समिति थी -
(१) गोखले समिति (२) राव समिति
(३) हरटांग समिति । ।(४) राधाकृष्णन आयोग । (३)
(13) संस्थागत नियोजन के अनुसार विद्यालय योजना विभाजित होती हैं --
(१) 2 खण्डों में । (२) 3 खण्डों में
(३) 4 खण्डों में (४) 5 खण्डों में (१)
(14)' पाठशाला समाज का लघुरूप है' किसने कहा ?
(१) जॉन डीवी । । (२) प्लेटो
(३) अरस्तु (४) गान्धी जी । (१)
(15) 'NUEPA'(National University of Educational planning and administration) का मुख्यालय कहाँ है ?
(१) जयपुर। (२) कानपुर
(३) नई दिल्ली (४) लखनऊ । (३)
No comments:
Post a Comment