Rajasthan Teacher Grade I के GK बहुत बारिकता से दिया गया है , जिसे आप पढ़ने से आपका GK थोड़ा ठीक हो सकता है | Rajasthan Gk के इन नोट्स को पढ़ते रहने के लिए आप हमेशा हमारी Website पर बने रहिये और पोस्ट में बारे में अपनी राय निचे दिए गए Comment Box में जरूर दे ताकि हम आपको बेहतर जानकारी दे सके |
निचे दिए गए Questions के Answer आप निचे दिए गए Comment Box में दे सकते है, जिससे बाकि लोगो की भी GK की तैयारी हो सके,
01. कौन सा उधोग बाक्साइट कच्चे माल के रुप मे प्रयोग करता है। (क) ऐल्यूमीनियम (ख) सीमेन्ट
(ग) पटसन (घ) स्टील।
02. कौन सी एजेंसी सार्वजनिक क्षैत्र मे स्टील को बाज़ार मे उपलब्ध कराती है । (क) हेल( HAIL) (ख) सेल( SAIL)
(ग) टाटा स्टील (घ) MNCC .
03. अधात्विक खनिज का उदाहरण हैं।
(क) कोयला (ख) सोना
(ग) सीसा (घ) अभ्रक
04. केरल मे मिलने वाली मोनाजाइट रेत में मिलता हैं ।
(क) यूरेनियम (ख) कोयला
(ग) सोना। (घ) थोरियम।
05. भारत में गोडवाना काल का कोयला क्षैत्र निम्न में से कौन - सा है । (क) असम (ख) पश्चिमी बंगाल।
(ग) राजस्थान (घ) नागालैंड
06. पेरियार बाघ रिज़र्व किस राज्य मे स्थित है ।
(क) उत्तर प्रदेश (ख) तमिलनाडु
(ग) केरल (घ) राजस्थान
07. गंगा नदी की डॉल्फिन किस प्रकार की प्रजाति है।
(क) सुभेद्य (ख) स्थानिक
(ग) सामान्य (घ) संकटग्रस्त
08. वन्य जीव अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया ।
(क) 1972 (ख) 1984
(ग) 1976 (घ) 1998
09. भारत हैवी इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHIL) है ।
(क) सार्वजनिक क्षैत्र उधोग (ख) निजी क्षैत्र
(ग) संयुक्त क्षैत्र (घ) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
10. " रंग श्री " के नाम से प्रसिद्घ शहर है ।
(क) जयपुर (ख) अजमेर
(ग) जैसलमेर (घ) उदयपुर
11. इंदिरा गांधी नहर के योजनाकार थे।
(क) कँवर सेन (ख) मुहणौत नेणसी
(ग) निहालदे (घ) दुर्गादास राठौर
12. फ़तेह सागर झील के पुनर्निर्माता थे।
(क) जयसिह (ख) फतेहसिह
(ग) राजसिह (द) ईश्वर सिह
13. रघुनाथ मन्दिर किस झील पर स्थित है ।
(क) गैब सागर (ख) सिलीसेढ
(ग) नक्कू झील (घ) भोपाल सागर
14. बुलानी महल कहाँ स्थित था।
(क) जयपुर (ख) जोधपुर
(ग) बीकानेर (घ) कोटा
15. एस्टराकन किस दुर्ग को कहा गया।
(क) कुम्भलगढ (ख) मेहराणगढ ।
(ग) लालगढ। (घ) शेरगढ
16. परचा बावड़ी स्थित है ।
(क) रामदेवरा (ख) चूरू ।
(ग) खरनाल (घ) जोधपुर ।
No comments:
Post a Comment