चट्टानें - Dhara Job GK

Dhara Job GK All Information of model papers and syllabus of all recruitment in Hindi & English.

Sunday, May 26, 2019

चट्टानें

चट्टानें

इस पोस्ट में तीन प्रकार की चट्टानों का उल्लेख किया गया है जो की निम्नानुसार है |

  1.  आग्नेय
  2. अवसादी 
  3. कायान्तरित


  • आग्नेय  --  वह चट्टाने जो ज्वालामुखी क्रिया के द्वारा निर्मित हुई है इन चट्टानों के निर्माण सबसे पहले हुआ है इसलिए इन्हें प्राथमिक चट्टाने कहते हैं ।


-- यह चट्टाने मेग्मा के द्वारा निर्मित है।
-- यह रवे दार होती है।
-- इसमे जीवाश्म की अनुपस्थिति होती है।
  आग्नेय चट्टानों के उदाहरण निम्न हैं --
 बेसाल्ट, ग्रेनाइट, डायोराइट, पियूमिस, पेगमाटाईट, ग्रेबो, पिच स्टोन ।



  • अवसादी --  वह चट्टाने जो आग्नेय चट्टानों के अपरदन होने के बाद निक्षेपण के तदोपरान्त उत्पन्न हुई हैं 

-- इनका निर्माण बाद में हुआ है इसलिए इन्हें द्वितीयक चट्टाने भी कहते हैं ।
-- सामान्यतः अधात्विक खनिज अवसादी चट्टानों में पाए जाते है ।
जैसे - पेट्रोल औऱ प्राकृतिक गैस

-- इनमे जीवाश्म पाये जाते है।
-- इनमे परते होती है इसलिए इन्हें परतदार चट्टान कहते हैं।
-- यह छिद्रानुमा होती हैं।
-- पृथ्वी के भू-पृष्ठ का लगभग 75 प्रतिशत भाग पर अवसादी चट्टाने पायी जाती हैं।
अवसादी चट्टानों के उदाहरण हैं --
सेंडस्टोन, लाइम स्टोन ,क्ले, शैल, जिप्सम,बिटुमिनस कोयला 

  •  कायान्तरित चट्टाने / रूपांतरित चट्टाने  -- वे चट्टाने जो आग्नेय एवं अवसादी चट्टानों में अधिक तापमान व दबाव के परिणाम स्वरूप निर्मित हुई हैं ।

उदाहरण - - ग्रेनाइट - नीस
बेसाल्ट  -  एम्फिबोल्ट/सिस्ट
लाइम स्टोन - संगमरमर
पिच स्टोन - क्वार्ट्जाइट
ग्रेनो  -  सरपेंटाईं
कोयला - हीरा
क्ले - सिस्ट

No comments:

Post a Comment